मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद फिर से शुरू हुई इस डिफेंस कंपनी में जोरदार तेजी भाव 7400 के पार Solar industries

Solar industries मार्केट के जोरदार तेजी में डिफेंस कंपनी के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दिए हैं, ऐसी ही एक कंपनी जिसने लंबे समय में निवेशकों को मल्टीबैगर से रिटर्न बना कर दिए हैं, लेकिन कई दिनों के कंसोलिडेशन के बाद फिर से कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, कंपनी का शेयर 4 मार्च 2024 को लगभग 7% की बड़ी तेजी के साथ 7300 के लेवल पर बंद हुआ। आने वाली समय में यह डिफेंस क्षेत्र से जुड़ी कंपनी का शेयर निवेशकों को फिर से जोरदार रिटर्न बनाकर दे सकता है, ऐसे में निवेशकों को इस कंपनी पर जरूर नजर रखनी चाहिए।

साल 2021 की शुरुआती दिनों में कंपनी का शेयर महज ₹1000 के आसपास ट्रेड करता था, लगातार पिछले तीन साल की जोरदार तेजी में कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिए हैं, और आज के समय में कंपनी का शेयर लगभग 7500 से भी आगे ट्रेड कर रहा है।

Solar industries

सोलर इंडस्ट्री नाम से रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी हुई लगने वाली यह कंपनी खासकर विभिन्न प्रकार के विस्फोटक का निर्माण करती है, जिसका इस्तेमाल विविध प्रकार के गोला बारूद बनाने में किया जाता है। कंसोलिडेशन के बाद कंपनी के शेयरों में फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, यह तेजी कंपनी के जबरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ के कारण देखने को मिल रही है साल 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 455 करोड रुपए का था जो बढ़कर साल 2023 में 811 करोड रुपए पर पहुंचा है, कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 97% से ज्यादा के रिटर्न बना कर दिए हैं, वहीं लंबे समय में कंपनी ने निवेशकों को मल्टीबैगर से रिटर्न बना कर दिए हैं।

  • Market Cap₹ 87,897 Cr.
  • Current Price₹ 9,713
  • High / Low₹ 13,300 / 6,275
  • Stock P/E87.0
  • Book Value₹ 419
  • Dividend Yield0.09 %
  • ROCE32.5 %
  • ROE30.9 %
  • Face Value₹ 2.00

Shareholding Pattern

Numbers in percentagesQuarterlyYearlyTrades

Mar 2017Mar 2018Mar 2019Mar 2020Mar 2021Mar 2022Mar 2023Mar 2024Dec 2024
Promoters +73.15%73.15%73.15%73.15%73.15%73.15%73.15%73.15%73.15%
FIIs +1.37%1.52%1.39%3.99%5.41%6.28%6.63%6.10%7.23%
DIIs +18.31%20.05%20.27%18.23%16.84%15.16%14.32%14.52%12.78%
Public +7.17%5.28%5.20%4.64%4.60%5.41%5.91%6.22%6.82%
No. of Shareholders11,32614,77313,69013,11314,51728,75951,94364,37783,959

₹118 पर आया था रिन्यूएबल एनर्जी का यह आईपीओ 6 महीने में ₹800 के पार energy stock

डिस्क्लेमर  : finance market में निवेश करना जोखिम risk भरा साबित हो सकता है इसलिए आप अपने फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र से ही सलाह लेकर stock market में फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें|

Leave a Comment