4 साल में 55000 % का रिटर्न अब कंपनी को मिला 1401 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर Waaree renewable technologies

Waaree renewable technologies 4 साल में 55000 % का रिटर्न अब कंपनी को मिला 1401 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर

रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर से रिटर्न बनाकर दिए रिन्यूएबल एनर्जी पर बढ़ते निवेश के कारण कंपनियों को फिर से बड़े ऑर्डर्स मिल रहे हैं, ऐसी ही एक रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी कंपनी जिसने पिछले 4 साल में निवेशकों को 55000 परसेंट से भी ज्यादा के मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिए हैं, और कंपनी को फिर से अब 1401 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है,

यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ-साथ ग्राउंड माउंटेन रूट टॉप फ्लोटिंग सोलर मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है, कंपनी के शेयर में यह जोरदार तेजी तगड़े प्रॉफिट ग्रोथ के कारण देखने को मिल रही है , साल 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8 करोड रुपए का था जो बढ़कर साल 2030 में 55 करोड रुपए पर पहुंचा है जिसके कारण कंपनी के शेयरों में पिछले 1 साल से तूफान तेजी देखने को मिल रही है।

और कंपनी को अब 300 मेगावाट कैपेसिटी का यह प्रोजेक्ट हाथ लगा है, इस प्रोजेक्ट में लैंड डेवलपमेंट का काम भी शामिल है, कंपनी को इस प्रोजेक्ट को फाइनेंशियल ईयर 2025 26 में पूरा करना है।

Waaree renewable technologies

बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में फिर से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 14000 करोड़ रुपए का है, वहीं पिछले 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 958 प्रतिशत के मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिए 6 महीने की बात करें तो लगभग 422 प्रतिशत के दमदार रिटर्न बना कर दिए हैं।

  • Market Cap₹ 10,887 Cr.
  • Current Price₹ 1,044
  • High / Low₹ 3,038 / 545
  • Stock P/E58.2
  • Book Value₹ 30.7
  • Dividend Yield0.10 %
  • ROCE107 %
  • ROE80.2 %
  • Face Value₹ 2.00
Mar 2017Mar 2018Mar 2019Mar 2020Mar 2021Mar 2022Mar 2023Mar 2024Dec 2024
Promoters +44.44%38.56%38.59%71.52%74.27%74.51%74.51%74.46%74.39%
FIIs +0.00%2.09%1.40%0.72%0.32%0.00%0.00%0.20%0.99%
DIIs +0.00%0.00%0.00%0.00%0.00%0.00%0.00%0.01%0.01%
Public +55.56%59.35%60.00%27.76%25.40%25.49%25.48%25.33%24.60%
No. of Shareholders4191,3871,3281,2231,2698,02111,12086,4822,84,189

Shareholding Pattern

Numbers in percentagesQuarterlyYearlyTrades

डी मर्जर की खबर से टाटा ग्रुप दिग्गज शेयर रेकॉर्ड उंचाई पर best tata group stock

डिस्क्लेमर  : finance market में निवेश करना जोखिम risk भरा साबित हो सकता है इसलिए आप अपने फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र से ही सलाह लेकर stock market में फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें|

Leave a Comment