दो बड़े सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी मिलने के बाद टाटा ग्रुप के इस शेयर में रॉकेट जैसी तेजी tata group stock

tata group stock दो बड़े सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी मिलने के बाद टाटा ग्रुप के इस शेयर में रॉकेट जैसी तेजी

हाल ही में भारत सरकार ने तीन बड़े सेमीकंडक्टर प्लांट्स को मंजूरी दी है जिसकी जानकारी भारत कि टेलिकॉम और रेलवे मंत्री अश्विनी गौरव ने मीडिया को दी है। भारत सरकार ने मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर के बनाने के लिए तीन बड़े प्लांट्स को मंजूरी दी है जिसमें से दो बड़े सेमीकंडक्टर प्लांट को टाटा ग्रुप को सौप है। जीसके बाद से टाटा ग्रुप के इस शेयर में रॉकेट जैसी तेजी शुरू हुई है।

टाटा ग्रुप में दो प्लांट्स को शुरू करने के लिए 1.27 लाख करोड रुपए निवेश करेगा। टाटा ग्रुप में दो सेमीकंडक्टर प्लांट को अगले तीन महीना के भीतर खड़ा करेगा। इस न्यूज़ के चलते डाटा ग्रुप के शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है, कंपनी के शेयर ने सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही निवेशकों को 19% का जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 227 परसेंट का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है। साथी पिछले 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 300% से भी ज्यादा का रिटर्न बना कर दिया है। और इस न्यूज़ के बाद कंपनी के शेयर में लगातार बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा ग्रुप के सभी कंपनियों में निवेश करने वाली टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में इस न्यूज़ के चलते बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। और एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में यह तेजी जारी रह सकती है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर अपने लाइफ हाय 8027 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

TATA Invesment stock details

  • Market Cap₹ 31,992 Cr.
  • Current Price₹ 6,323
  • High / Low₹ 9,757 / 4,335
  • Stock P/E86.8
  • Book Value₹ 7,266
  • Dividend Yield0.44 %
  • ROCE1.67 %
  • ROE1.55 %
  • Face Value₹ 10.0

profit loss

Mar 2013Mar 2014Mar 2015Mar 2016Mar 2017Mar 2018Mar 2019Mar 2020Mar 2021Mar 2022Mar 2023Mar 2024TTM
Sales +201218229247270158177144163254277385393
Expenses +15161719321930422025323335
Operating Profit186202213229237139147102144229246352358
OPM %93%93%93%92%88%88%83%71%88%90%88%91%91%
Other Income +020008002518366588
Interest00000000008111
Depreciation0000000111111
Profit before tax186204213229237147147101167246272406444
Tax %13%14%14%14%16%11%9%11%8%13%8%5%
Net Profit +17418618619420013113490155214252385368
EPS in Rs31.5533.8133.7335.2836.3723.7926.4417.8930.4342.3449.7876.0972.83
Dividend Payout %51%50%50%48%49%84%76%101%79%130%96%37%

आर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ यह इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर 3 महीने में 120 % का दिया रिटर्न

ऑर्डर मिलने के बाद स्मॉल मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में आमतौर पर जोरदार तेजी देखने को मिलती है। ऐसे ही एक स्मॉल कैप शेयर जिससे ऑर्डर मिलने के बाद जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने पिछले 3 महीने में ही निवेशकों को 120% के दमदार रिटर्न बनाकर दिए हैं। और अब कंपनी को एनएलसी इंडिया की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिला है। पिछले दो हफ्तों से कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी बनी हुई है।

इस कंपनी का शेयर सितंबर साल 2023 को शेयर बाजारों पर लिस्ट हुआ था , कंपनी का शेयर बीएसई पर महज 150 रुपए पर लिस्ट हुआ था। तब से कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी बनी हुई है। कंपनी का शेयर आज के समय में लगभग 881 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 437% के मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिए हैं।
यह एक 1903 करोड रुपए के स्मॉल मार्केट कैपिटल वाली कंपनी है जिसे अब 82 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है ऐसे में आने वाले समय में यह कंपनी निवेश को फिर से मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दे सकती है।Bondada engineering यह कंपनी इंजीनियरिंग कंपनी है जो टेलीकॉम सोलर एनर्जी क्षेत्र में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेस प्रोवाइड करती है।

यह 5 पेनी स्टॉक जो निवेशकों को एक-दो साल के अंदर दे सकते हैं 200-300 % का रिटर्न best 5penny stock

डिस्क्लेमर  : finance market में निवेश करना जोखिम risk भरा साबित हो सकता है इसलिए आप अपने फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र से ही सलाह लेकर stock market में फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें|

Leave a Comment