इस फार्मा कंपनी को अमेरिका ड्रग रेगुलेटर से कैप्सूल बनाने की मंजूरी शेयर में शुरू हुई जोरदार तेजी farma stock

farma stock इस फार्मा कंपनी को अमेरिका ड्रग रेगुलेटर से कैप्सूल बनाने की मंजूरी शेयर में शुरू हुई जोरदार तेजी

शेयर बाजार में शुरू इस तेजी में फार्मा कंपनियों के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न बना कर दिया है , ऐसी ही एक फार्मा कंपनी जिसने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 130 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न बना कर दिया है और अब कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से 0.5 एमजी कैप्सूल बनाने की और बेचने को मंजूरी मिली है, इस कैप्सूल को मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 4 प्रतिशत और सोमवार को दो प्रतिशत के आसपास की दमदार तेजी देखने को मिली है , साथी अब ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को भी बढ़ाया है।

Aurobindo Pharma

कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से कैप्सूल बेचने और बनाने को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेरों में तेजी देखने को मिल रही है। साथी ब्रोकरेज हाउस ने बाय रेटिंग के साथ, 1400 रुपए के बड़े टारगेट्स दिए हैं, मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 1090 रुपए के आसपास ट्रेड कर आ रहा है, ब्रोकरेज हाउस ने लगभग इस लेवल से 30% के बड़े टारगेट्स दिए हैं।

कंपनी का मार्केट कैपिटल लगभग 63920 करोड रुपए का है कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 137 प्रतिशत के बड़े रिटर्न बना कर दिए हैं, साथ ही पिछले 1 साल में DII 14.9% से हिस्सेदारी बढ़ाकर 20.6 प्रतिशत की है।

  • Market Cap₹ 69,044 Cr.
  • Current Price₹ 1,178
  • High / Low₹ 1,593 / 958
  • Stock P/E19.0
  • Book Value₹ 527
  • Dividend Yield0.38 %
  • ROCE14.1 %
  • ROE11.5 %
  • Face Value₹ 1.00

Shareholding Pattern

Numbers in percentagesQuarterlyYearlyTrades

Mar 2018Mar 2019Mar 2020Mar 2021Mar 2022Mar 2023Mar 2024Dec 2024
Promoters +51.87%51.87%51.87%52.01%51.94%51.83%51.84%51.84%51.82%
FIIs +20.99%17.99%21.47%22.26%24.37%20.83%23.03%18.01%16.29%
DIIs +12.76%15.64%13.69%12.56%13.24%17.47%15.09%23.28%25.21%
Public +14.38%14.50%12.97%13.16%10.45%9.86%10.06%6.87%6.67%
No. of Shareholders1,91,3172,18,0291,76,4062,06,8242,32,6343,38,6393,43,6172,44,5752,57,962

शराब बनाने वाली 3 पेनी कंपनियों में निवेश करो जल्दी मिलेगा बडा रिटर्न wine stock

डिस्क्लेमर  : finance market में निवेश करना जोखिम risk भरा साबित हो सकता है इसलिए आप अपने फ़ाइनेंशियल एडवाइज़र से ही सलाह लेकर stock market में फ़ाइनेंशियल मार्केट में निवेश करें|

Leave a Comment